Skip to main content

जो शब्द सब शब्दों का सार है, उसको ग्रहण करना चाहिए ।



शब्द हमारा तू शब्द का, सुनि मति जाहो सरक ।
जो चाहो निज तत्व को, तोह शब्दहि लेह परख ।।

कबीर साहिब की वाणियां देश, जाति, धर्म, सम्प्रदाय आदि से ऊपर व परे हैं । अतः मानव मात्र उनका अधिकारी है । वह कोई ऐसा कर्मकांड नहीं बता रहे हैं जिसको केवल एक समुदाय ही मान सके । उनकी वाणियां जन जन के लिए महाऔषधि हैं ।

शब्द हमारा तू शब्द का, ध्यान देने योग्य वाक्य है । साहिब कहते हैं जो हमारे शब्द हैं इसका केवल तू अधिकारी है । यहां शब्द से अर्थ है उपदेश । कबीर साहिब कहते हैं उनके दिए उपदेश केवल उनके नहीं है बल्कि सम्पूर्ण मानव समाज के लिए हैं । क्योंकि यह परम सत्य हैं । इसलिए उनके उपदेशों का मानव मात्र अधिकारी है । जो सत्य होता है वह सबका होता है । हवा, पानी, आकाश, सूर्य आदि सबके लिए हैं । इसी प्रकार उनके उपदेश सबके लिए हैं ।
सुनि मति जाहो सरक, बोहत महत्वपूर्ण है । संसार में लोग अपने गुरू के वचनों को ऐसे ही सुन कर उसको छोड़ देते हैं । वह उनका आचरण नहीं करते । क्योंकि आचरण करने के लिए त्याग की जरूरत है और हर मानव कम ज्यादा विषयासक्ति है । विषय त्याग के मार्ग में बाधक हैं । विषय से अर्थ केवल काम भोग नहीं है, अपितु मान, बढ़ाई, प्रतिष्ठा का मोह भी विषयासक्ति है । भोजन के गुणों का वर्णन करने से तृप्ति नहीं होगी, भोजन को खाने से होगी । इसी प्रकार उपदेश सुनना पर्याप्त नहीं है बल्कि उनका आचरण करना जरूरी है ।

जो तू चाहे निजतत्व को, शब्दहि लेह परख । निज तत्व बड़ा महत्वपूर्ण शब्द है । तत्व कहते हैं वास्तविकता को, सार, स्वरूप को । संसार में प्रायः दो तत्व हैं निजतत्व और परतत्व । परतत्व जड़ दृश्य है जो पांच विषयरूप हैं । निजतत्व मैं के रूप में विद्यमान अपना सार चेतन आत्म स्वरूप है जो वास्तविकता है । मनुष्य दिन रात परतत्व जड़ विषयों में दिन रात बहता है । उसको निजतत्व का भान ही नहीं है । सारे क्लेशों की जड़ यही है । जिसको अपने धन का ज्ञान न हो वह कीचड़ के दाने ही बीनेगा । इसी तरह निजतत्व के बिना मनुष्य परतत्व के कीचड़ में दाने बीन रहा है । वह विषयों में आनंद खोज रहा है । बाहर से जो कुछ भी मिल जाए वह क्षणिक है एक दिन छूटना है । पर हमारा निजतत्व स्वरूप सदैव रहने वाला है । निजतत्व के पारखी सन्तों की संगत में जाकर निज तत्व का उपदेश लेकर उसका आचरण करना चाहिए ।

कबीर साहिब कहते हैं कि निजतत्व का ज्ञान व स्थिति चाहते हो तोह "शब्दहि लेह परख " । संसार में अध्यात्म के नाम पर अपार शब्दों की गूंज है । वह सभी शब्द निजतत्व के सच्चे परिचायक नहीं हैं । अध्यात्म के नाम पर ऐसे ऐसे शब्द प्रचलित हैं जो मनुष्य को उसके निजतत्व स्वरूप से दूर लेकर जाते हैं । संसार के ज्यादा व धार्मिक लोग निजतत्व के होश में नहीं हैं । वह लक्ष्य को  सदैव अपने से बाहर खोजते हैं और जीवनभर इसी में भटकते रहते हैं । कबीर साहिब तोह परम् पारखी हैं वह कहते हैं कि यदि तुम निजतत्व को चाहते हो तोह शब्द की परख करो । कौनसा शब्द सार है आपको स्वरूप तक लेकर जाना वाला है और कौनसा शब्द असार है । ग्रन्थों में लिखी बातें ही सत्य हैं , इस मोह से बाहर निकलकर निजतत्व के पारखी सन्तों की शरण करो जो सन्त खुद निजतत्व में स्थित हो गया हो वही दूसरों को इसका भेद बता सकता है ।
साहिब बंदगी

Comments

  1. Namdhan chahiye kab aur kaise milega

    ReplyDelete
    Replies
    1. इस पेज के inbox में बात करे
      https://www.facebook.com/kabirvigyanashram/

      Delete
  2. Kya ap bhi saar nam jaldi nahi dete

    ReplyDelete
  3. Guru ji pranam namdan केसे milega

    ReplyDelete
    Replies
    1. इस पेज के inobx में बात करें
      https://www.facebook.com/kabirvigyanashram/

      Delete
  4. Respected Nitin daas ji, i want to talk you please send me your contact number

    ReplyDelete
    Replies
    1. इव पेज के inbox में बात करें
      https://www.facebook.com/kabirvigyanashram/

      Delete
  5. Nitin daas ji sat saheb mujhe dan diksa leni h muj pr kripa kare 9756233186

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

सार शब्द क्या है ? जानें सार शब्द का शाब्दिक ज्ञान

शब्द स्वरूपी ज्ञान मय, दया सिंधु मति धीर । मदन सकल घट पूर है, करता सत्य कबीर ।। सत्य शब्द महा चैतन्य को शब्द स्वरूप बतलाया है । सो हमें उसका ज्ञान कैसे निश्चय होगा । क्योंकि शास्त्रों ने शब्द को आकाश का गुण ठहराया है । कोई कोई सार शब्द को निर्णय भी कहते हैं । वह तीन प्रकार के हैं - वर्णात्मक- जैसे अ, आ, अ: से लेकर क ख ग, घ ङ से क्ष त्र ज्ञ बावन अक्षर हैं इनको क्षर आकार कहते हैं । ध्वनात्मक- तत्वों के संसर्ग से होने वाले अनहद दशनाद इत्यादि तथा अक्षर "आकार" होता है , वह जीव आत्मा है वह भी इस शरीर में मन, बुद्धि, चित्त, अहंकार दशों इन्द्रियों और पंच वायु में व्याप्त है । इसके बिना मन बुद्धि आदि जड़ है । स्वयंसिद्ध- स्वतः शब्द अविनाशी विदेह स्वरूप निःअक्षर सार शब्द जो न किसी से बनता है और न ही बिगड़ता है, न ही उसका संयोग होता है और न ही वियोग, वह अखण्ड हर वक्त अपने स्वशक्ति से हमेशा गर्जना कर रहा है और कर्ता है , उसका कोई आदि अंत नहीं है । शब्द अखण्ड और सब खण्डा । सार शब्द गर्जे ब्रह्मण्डा ।। वह सब आत्माओं में समाया हुआ है । उसके बिना कोई आत्मा प्रकाशित नहीं हो सकती ।...

मूर्ख को ज्ञान उपदेश देने का कोई फायदा नहीं होने वाला ।

मूर्ख को समझावते, ज्ञान गाँठि का जाय । कोयला होय न ऊजरा, सौ मन साबुन लाय ।। कबीर साहिब ने इस साखी में एक सरल बात पर प्रकाश किया है । वह कहते हैं कि कभी मूर्ख मनुष्य को ज्ञान उपदेश दिया जाए तोह वह उससे लाभ नहीं लेने वाला बल्कि उल्टा इसका दुरुपयोग ही करेगा । वह अच्छी सीख का या तोह सामने ही मज़ाक उड़ा देगा या पीठ पीछे मज़ाक उड़ाएगा, हंसी करेगा । सीख के उल्टे आचरण वह जग में अपनी वरियता जाहिर करेगा । ऐसे लोगों को उपदेश देने से उपदेश देने वाले के मन में असंतोष आ सकता है, उसकी शान्ति भंग हो सकती है । मूर्ख को तोह को कुछ फर्क नहीं पड़ेगा पर उपदेश देने वाले की शांति भंग हो गयी, इसी को ज्ञान गाँठि का जाना कहा जाता है । आप सभी जानते ही हैं कि कोयला अंदर और बाहर से काला होता है, उसे सौ मन साबुन लगा कर पानी से धोया जाए तब भी कोयला ऊजला होने वाला नहीं है । मूर्खों की यही दशा है । वह भीतर से बाहर तक काले कोयले हैं । वह शुद्ध नहीं हो सकते, चाहे उनको लाख बार उपदेश दे दिया जाए । यह कहा जा सकता है कि कोयला तोह जड़ है, मनुष्य चेतन है, वह अपनी दृष्टि बदल दे तोह अवश्य सुधर जाएगा । यह तर्क ठीक है पर फिर...

जीव हत्या का पाप नहीं छूट सकता, चाहे करोड़ों बार तीर्थ व दान पुण्य कर लिए जाएं ।

जीव मति मारो बापुरा, सबका एकै प्राण । हत्या कबहूँ न छूटिहैं, जो कोटिन सुनो पुराण ।। जीव घात न कीजिए, बहुरि लैत वह कान । तीर्थ गये न बाँचिहो, जो कोटि हीरा देहु दान ।। सामान्य तोह सामान्य हैं कितने ही धार्मिक कहलाने वाले लोग मनुष्य के अलावा सभी जीवों को मारकर खाने की वस्तु समझते हैं । शायद वह मनुष्य को भी मारकर खाने की वस्तु समझते पर मनुष्य को मारकर खाना इतना सरल नहीं, इसलिए मनुष्य को छोड़ कर बाकि जीवों को खाना उन्होंने अपना धर्म बना लिया । चीता और शेर मांसाहारी प्राणी हैं वह दूसरे जीवों को मारकर खाते हैं ,केवल अपने पेट को भरने के लिए । किंतु हिसंक मनुष्य ऐसा जानवर है जो मूलतः शाकाहारी है, पर अपने जीभ के स्वाद के लिए प्राणियों को मारता है केवल अपना पेट भरने के लिए नहीं बल्कि लाशों के व्यापार करके पैसे इकट्ठे करता है । कितने ही चतुर लोग ईश्वर अल्लाह और देवी देवताओं के नाम पर जीव हत्या कर उनको खाते हैं और कहते हैं इससे उनको पाप नहीं लगता । उन्होंने जीव हत्या के नाम कुर्बानी और बलि रख लिए हैं । परन्तु न तोह नाम बदलने से जीव हत्या के पाप से मुक्ति मिलेगी और न ही तथाकथित ईश्वर और द...